नई दिल्ली। Forbe’s Rich ने 2023 के एशिया के अमीरों की सूची जारी की है. जारी सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी पहले पायदान पर हैं. Mukesh Ambani Asia’s Richest बनकर उभरे हैं. फोर्ब्स ने 2023 के अरबपतियों की लिस्ट जारी करते हुए ये जानकारी शेयर की है. हिंडनबर्ग की रिसर्च के चलते भारी नुकसान झेलने वाले गौतम अडानी इस लिस्ट में 24वें नंबर पर पायदान पर पहुंच गए हैं.
जारी रिच लिस्ट के आंकड़ों में सबसे चौंकाने वाली बात ये सामने आई है कि दुनिया के Top-25 Billionaires की कुल संपत्ति में इस साल अब तक गिरावट भारी गिरावट दर्ज की गई है.
Read MOre : Griha Lakshmi Yojana : अब महिलाओं की होने जा रही बल्ले-बल्ले, हर महीने होगी पैसे की बारिश
साथ ही Mukesh Ambani दुनिया के टॉप-10 अमीरों की सूचि में नौंवे नंबर पर भी हैं. 65 वर्षीय भारतीय उद्योगपति की कुल नेटवर्थ 83.4 अरब डॉलर है. साल 2022 में मुकेश अंबानी की Reliance Industries 100 अरब डॉलर से अधिक की आय हासिल करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई थी. नई लिस्ट के मुताबिक, सूची में Mukesh Ambani माइक्रोसॉफ्ट के स्टीव बाल्मर, गूगल के लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन, फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग और डेल टेक्नोलॉजीज के माइकल डेल से ऊपर बने हुए हैं. अंबानी पिछले साल लिस्ट में 90.7 अरब डॉलर की अनुमानित संपत्ति के साथ 10वें स्थान पर थे.
Read MOre : brahmastra part 2 और 3 जल्द होने जा रही रिलीज,तारीखों से हटा पर्दा हटाया
दुनिया के टॉप-3 अरबपतियों में शामिल रहने वाले गौतम अडानी लगातार आर्थिक सूची से खिसकते जा रहे हैं. फिलहाल अडानी की कुल संपत्ति (Gautam Adani Net Worth) 47.2 अरब डॉलर है. वही Billionaires List में 24वें नंबर पर बने हुए हैं. हालांकि अडानी मुकेश अंबानी के बाद भारत के दूसरे सबसे अमीर बने हुए हैं. साल 2023 गौतम अडानी के लिए सबसे खराब साबित हुआ है.