छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दो अतिरिक्त परिवार न्यायालय का गठन, 2 सितंबर से शुरू होगी सुनवाई

Spread the love

 

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दो अतिरिक्त फैमिली कोर्ट का गठन किया जा रहा है। विधि विधायी विभाग ने इसके लिए दो जजों का सेटअप भी तय कर दिया है। न्यायालय तृतीय अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय और न्यायालय चतुर्थ अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय में दो सितंबर से पारिवारिक मामलों की सुनवाई प्रारंभ होगी।

छत्तीसगढ़ शासन के विधि विधायी विभाग के प्रिंसिपल सिक्रेटरी रजनीश श्रीवास्तव ने जारी अधिसूचना में रायपुर में दो अतिरिक्त परिवार न्यायालय के गठन के साथ ही मामलों की सुनवाई के लिए जजों के पदनाम और अधिकार का भी उल्लेख किया है। तृतीय और चतुर्थ अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश मामलों की सुनवाई करेंगे।

परिवार न्यायालय में मामलों मुकदमों की सुनवाई निरंतर चलती रहे और प्रशासनिक व्यवस्था बनी रहे इसके लिए विधि विधायी विभाग ने अधिकार का भी उल्लेख कर दिया है। जारी अधिसूचना में विधि विधायी विभाग ने दो अतिरिक्त कुटुंब न्यायालय में सुनवाई करने वाले जजों के क्षेत्राधिकार का भी उल्लेख किया है। राजस्व जिला रायपुर के अंतर्गत प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय द्वारा हस्तांतरित किए जाने वाले प्रकरणों की सुनवाई करेंगे।

फैमिली कोर्ट में चलते है ये केस :-

तलाक से संबंधित मामले

ज्यूडिशल सिपरेशन से संबंधित मामले

दांपत्य जीवन की पुनर्स्थापना से संबंधित मामले

भरण पोषण से संबंधित मामले

बच्चे की कस्टडी से संबंधित मामले

पति पत्नी के बीच होने वाले संपत्ति के विवाद से संबंधित मामले

 


Spread the love