पूर्व सीएम बघेल ने पोस्ट किया सीएम साय की पत्नी का वीडियो, कहा- अब पता चला कौन चला रहा सरकार, भाजपा ने किया पलटवार
August 7, 2024 | by Nitesh Sharma

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया एक्स पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी कौशल्या साय का वीडियो साझा किया। साथ ही उन्होंने लिखा है कि ‘अभी तक यह पता नहीं चल रहा था कि सरकार कौन चला रहा है, अब स्पष्ट है।’
अभी तक यह पता नहीं चल रहा था कि सरकार कौन चला रहा है.
अब स्पष्ट है… pic.twitter.com/oiKOvjR2bl
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 6, 2024
दरअसल, इस वीडियो में कौशल्या साय मीडिया से अपने क्षेत्र के बारे में कहती दिख रही हैं कि मैंने बिना टिकट मांगे, बिना लड़े, दूसरों को लड़वाया है और मैं एक क्षेत्र की विधायक व सांसद भी हूं। मैं अब सुपर सीएम के नाम से जानी जाती हूं।
भाजपा ने जताई आपत्ति
भूपेश बघेल द्वारा किए गए पोस्ट पर भाजपा ने कड़ी आपत्ति की और पलटवार कर लिखा कि ‘भूपेश जी, एक भोली-भाली आदिवासी महिला द्वारा मजाक में कही गई बातों को कपट पूर्वक पेश कर आप एक आदिवासी परिवार के निजी जीवन में घुस रहे हैं।
पूरा छत्तीसगढ़ जानता है असली सुपर सीएम तो ‘आपकी सौम्या’ थी’। सौम्या प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी द्वारा कथित अवैध वसूली और ज़मीन से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में अभी जेल में हैं।
RELATED POSTS
View all