Former CM Car Accident : पूर्व मुख्यमंत्री की कार हुई हादसे का शिकार, पांव और सीने में आई गंभीर चोट, अस्पताल में कराया गया भर्ती

Spread the love

 

देहरादून। Former CM Car Accident : उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत की कार देर रात हादसे का शिकार हो गई है। हल्द्वानी से काशीपुर आने के बाद दौरान उधम सिंह नगर के काशीपुर में कार डिवाइडर से टकराने से एक्सीडेंट हो गया। हादसे में हरीश रावत के साइन में चोट आई है। वहीं पूर्व सीएम के PSO और अन्य लोग भी घायल हुए हैं। उनके हाथ और सिर पर चोट लगी है।

मिली जानकारी अनुसार, पूर्व सीएम हरीश रावत के पांव और साइन में चोट आई है। वहीं उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर ने देर रात सीटी स्कैन और अन्य जांच के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत को खतरे से बाहर बताया। पुलिस के अनुसार पूर्व सीएम हरीश रावत मंगलवार रात अपनी कार से कुछ कार्यकर्ताओं के साथ हल्द्वानी से काशीपुर जा रहे थे। देर रात करीब 12.05 बजे बाजपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक लोडर वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। इस घटना में आगे की सीट पर बैठे पूर्व सीएम को जोर का झटका लगा।

घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी के निर्देश पर सीओ बाजपुर भूपेंद्र सिंह भंडारी मौके पर पहुंचे। सीओ भंडारी ने बताया कि पूर्व सीएम हरीश रावत को काशीपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूर्व सीएम के सड़क हादसे में घायल होने की सूचना मिलते ही काशीपुर, बाजपुर और आसपास के कांग्रेसी नेता भी अस्पताल पहुंच गए। उपचार के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत को आराम के लिए एक होटल में चले गए।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *