Live Khabar 24x7

पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन को ED ने किया तलब, भ्रष्टाचार के लगे आरोप, जानिए क्या है मामला ?

October 3, 2024 | by Nitesh Sharma

azhar

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

हैदराबाद। पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता मोहम्मद अजहरुद्दीन एक बार फिर चर्चाओं में आ गए हैं। दरअसल प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (एचसीए) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मोहम्मद अजहरुद्दीन को तलब किया है। अजहरुद्दीन पहले एचसीए के अध्यक्ष रह चुके हैं। उनपर अपने कार्यकाल के दौरान धन की हेराफेरी करने का आरोप है।

उन्हें आज जांच एजेंसी के सामने पेश होना है। यह मामला हैदराबाद के उप्पल में राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम के लिए डीजल जनरेटर, अग्निशमन प्रणाली और कैनोपी की खरीद के लिए आवंटित 20 करोड़ रुपये की कथित हेराफेरी से संबंधित है। यह जांच हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (एचसीए) में कथित वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ी है जिसको लेकर ईडी ने पिछले साल नवंबर में छापेमारी की थी।

बता दे कि मोहम्मद अज़हरुद्दीन पर इससे पहले मैच फ़िक्सिंग का आरोप लग चुका है। इस आरोप के बाद अजहरुद्दीन पर उन्हें आजीवन क्रिकेट बैन लगा दिया गया था। हालांकि, 2012 में आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट ने उन पर लगे इस बैन को खारिज कर दिया था। कोर्ट इस प्रतिबंध को गैरकानूनी करार दिया था।

RELATED POSTS

View all

view all