दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, जमानत याचिका पर कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला, अब इस दिन होगी सुनवाई

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आज भी राहत नहीं मिली हैं। कथित शराब घोटाले मामले में सिसोदिया ने जमानत याचिका दायर की थी। जिसपर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में आज सुनवाई हुई और कोर्ट ने अपना फैसला 30 अप्रैल के लिए सुरक्षित रख लिया। कोर्ट 30 अप्रैल को फैसला सुनाएगी।

मनीष सिसोदिया की ओर से नियमित जमानत की मांग करते हुए अदालत याचिका दायर की गई है। जिसमें उन्हें बीमार पत्नी से हर हफ्ते में दो मिलने गुहार लगाई थी। अदालत ने पहले एक दिन पत्नी से मिलने की अनुमति दी थी। साथ ही शादी में शामिल होने तीन दिन पैरोल भी दी गई थी। बता दे कि 26 फरवरी, 2023 को मनीष सिसोदिया को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने गिरफ्तार किया था।

 


Spread the love