पूर्व मंत्री चंद्राकर और राजेश मूणत के कांग्रेस विधायकों की कम उपस्थिति पर कसा तंज, बोले- सभी युवराज के स्वागत में लगे हैं
February 12, 2024 | by livekhabar24x7.com
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का आज छटवा दिन रहा। सोमवार को सदन की कार्रवाई शुरू होते ही विपक्षी विधायकों की कम मौजूदगी पर वरिष्ठ अजय चंद्राकर ने तंज कसा। उन्होंने कहा- पूरा विपक्ष न्याय यात्रा में जुटा है। सदन की चिंता करनी छोड़ पूरी पार्टी यात्रा पर निकली है।
पूर्व मंत्री चंद्राकर का साथ देते हुए भाजपा विधायक राजेश मूणत ने कहा- पूरी पार्टी युवराज के स्वागत में लगी है। भूपेश बघेल का नाम हटाकर अपना नाम लिखने की होड़ मची है। इसके बाद अजय चंद्राकर ने कहा- यात्रा पर भी विपक्ष स्थगन ले आए। इस पर कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा- सदन की कार्रवाई के लिए हम मौजूद हैं।
लखमा-नेताम में बीच हुई बहस
बस्तर, सरगुजा और मध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण के कामों को लेकर सदन में कांग्रेस विधायक कवासी लखमा और मंत्री रामविचार नेताम के बीच तीखी बहस हो गई। कवासी लखमा ने कहा- जो बगैर काम किए पैसा खाया उसको जेल भेजो। अगर मेरा बेटा भी गलत करता है तो उसको भी जेल भेजो। चाहे किसी भी पार्टी का हो, जो गलत करता है उसे जेल भेजो।
RELATED POSTS
View all