पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने किया एक और खुलासा, रायपुर के हिंदू हाईस्कूल में पड़ी मिली हजारों किताबें

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। कबाड़ में किताब मिलने के बाद सरकारी स्कूलों में हजारों की संख्या में किताबें पड़ी मिल रही है। इसी क्रम में राजधानी रायपुर के हिंदू हाईस्कूल में भी हजारों की संख्या में किताबें पड़ी मिली। इसका खुलासा कांग्रेस के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने दबिश देकर किया।

Read More : MLA देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर प्रदेशभर में कांग्रेस कर रही प्रदर्शन, पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भाजपा पर साधा निशाना, कही ये बात…

पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने आरोप लगाया है कि प्रदेशभर में इसी तरह लाखों किताबें रद्दी में डाल दी गई है। खास बात यह है कि किताबें इसी साल की है। जिन किताबों को गरीब बच्चों के बीच होना चाहिए था, वो कबाड़ में मिल रहा। कहीं न कहीं यह खेल करोड़ों के भ्रष्टाचार का है। इस भ्रष्टाचार में नीचे से ऊपर सभी की मिलीभगत है।

गौरतलब है कि विकास उपाध्याय ने सबसे पहले सिलायरी स्थित पेपर मिल में किताब मिलने का मामला उजागर किया था, उसके बाद अभनपुर स्वामी आत्मानंद स्कूल और आज हिंदू हाई स्कूल में किताबें मिलने उजागर किया है।


Spread the love