Fraud : इंस्टाग्राम के जरिए 53 हजार रुपये की ठगी, कम दाम में स्कूटी दिलाने का दिया झांसा, आरोपी के तलाश में जुटी पुलिस

Spread the love

शहडोल। Fraud : जिले से ठगी का मामला सामने आया है। जिसमें एक युवती इंस्टाग्राम पर कम दाम के एक स्कूटी का विज्ञापन देखा, जिसके बाद दिए गए मोबाइल नम्बर पर संपर्क किया। सौदा 20 हजार में तय हो गया। इसके बाद स्कूटी लेने के लिए ठगों ने युवती से 53 हजार की ठगी कर ली। युवती की शिकायत पर साइबर सेल की टीम मामले की पड़ताल कर रही है।

Read More : Fraud : बड़े ठग गिरोह का पर्दाफाश, 11 लोगों से की 1 करोड़ की ठगी, तीन आरोपी गिरफ्तार

शहडोल कोतवाली अंतर्गत ग्राम जोधपुर की 17 वर्षीय नाबालिग इंस्टाग्राम में कम दाम की एक स्कूटी का विज्ञापन देखकर साइबर ठगों को 5 बार में अलग अलग 53 हजार रुपए ऑनलाइन पेमेंट कर दिया। ठगों द्वारा स्कूटी डिलीवरी का लोकेशन देकर रुपए ठग लिए। जब सुबह से शाम हो गई और युवती को स्कूटी नहीं मिली तो उसे शक हुआ। तब तक वह ठगी का शिकार हो चुकी थी।

जिसके बाद युवती ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में की अज्ञात ठग पर मामला दर्ज कर साइबर सेल की टीम के सहयोग पुलिस जांच में जुट गई है। मामले में एडिशनल एसपी अंजूलता पटले का कहना है कि युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर ठगों की पडताल की जा रही है। साथ ही लोगों से ऑनलाइन ठगी से बचाव के उपाय बताकर जागरूक रहने कहा है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *