नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी, ओड़िशा के 8 आरोपी गिरफ्तार, नकली नोटों की गड्डी भी जब्त…

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर लाखो रूपये की धोखाधड़ी करने वाले ओड़ीसा के संगठित गिरोह के 8 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। ये लोग जॉब कन्सलटेंसी फर्म पैन इंडिया नाम से पंडरी, अनुपम नगर में आफिस खोलकर यह ठगी कर रहे थे। ये आठों जॉब दिलाने से संबंधित कार्य के साथ साथ नकली नोट की छपाई भी करते थे।

नोट छापने का यह काम वे फर्जी नामक वेबसीरीज से प्रभावित होकर कर रहे थे। मूलतः ओड़िशा निवासी इन आरोपियों के कब्जे से बुलेट, थार वाहन, जेवरात, मोबाइल फोन, नोट छापने की शीट, मशीन एवं अन्य सामान जब्त किया गया है। इनकी कुल कीमत 23.75 लाख रूपए है। थाना सिविल लाईन में धारा 420, 467, 468, 471, 489(ए), 489(बी), 489(सी), 489(डी), 489(ई), 120बी, 34 भादवि. के तहत् इन पर अपराध दर्ज किया गया है।

Read More : Raipur Crime : सूने मकान में चोरी करने वाला नाबालिग आरोपी गिरफ्तार, 5 लाख रुपए से अधिक के जेवरात जब्त

पुलिस को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने वाले संगठित गिरोह के पैन इंडिया नाम से पंडरी, अनुपम नहर में आफिस संचालित करने की सूचना मिली थी। इस पर सिविल लाईन एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम ने रेड की। बंद कार्यालय को खुलवाकर जांच की। इस कार्यालय में कंपनी के संचालक समेत 7 साथी मिले।इनसे पूछताछ में बताया कि ये लोग एक राय हो कर जॉब कन्सलटेंसी जॉब पेन इंडिया कंपनी पंडरी एवं अशोका रतन, अनुपम नगर रायपुर में खोलकर लोगो को जॉब दिलाने हेतु रजिस्ट्रेशन कर, रजिस्ट्रेशन फीस लेते थे व स्वयं इन्टरव्यू में फेल कर कैंडिडेट्स को पास कराने के नाम पर और पैसे वसूल करते थे तथा उन्हें बाद में स्पाईस जेट कंपनी के अपाइटमेंट लेटर के ड्राफ्ट में कैंडिडेट्स के नाम एड्रेस एवं जाब लोकेशन के डिटेल ईमेल आईडी में मेल करते थे, किन्तु इनका स्पाईस जेट कम्पनी से कोई संबंध नहीं था। साथ ही इनके द्वारा नकली नोट एवं स्टाम्प पेपर छापने हेतु कोरा पेपर एवं वाटर मार्क इंक मंगाकर 500-500/- रूपये के नोट को कलर प्रिंटर के माध्यम से छापकर कुछ नोटों को मार्केट में खपा कुछ नोटों को रखना बताया । इसमें उपयोगी
4 लैपटाप, 1 कलर प्रिन्टर, 02 सीट 500-500/- रूपये छपे हुए नकली नोट (प्रत्येक में 04 ), 165 नोट छापने के कोरे शीट, वाटर मार्क इंक, इनसे कुछ बैंको का पासबुक, एटीएम कार्ड एवं चेकबुक भी जप्त किए गए ।


Spread the love