Live Khabar 24x7

Fraud : चिटफंड कंपनी के चंगुल में फंसी महिला, स्टार्टअप में निवेश के नाम पर की 1 करोड़ रुपए की ठगी

November 22, 2023 | by livekhabar24x7.com

रायगढ़। Fraud : स्टार्टअप कंपनी में इन्वेस्ट करने के नाम पर महिला से 1 करोड़ रुपए ठगी करने का मामला सामने आया है। महिला जूट मिल इलाके की रहने वाली है। चिटफंड कंपनी के चंगुल में फंसी महिला ने कौशल विकास योजना के सेंटर खोलने के नाम पर कंपनी में निवेश किया था।

धोखाधड़ी करने के बाद कंपनी के डायरेक्टर ने कॉल उठाना बंद कर दिया। महिला ने जूट मिल थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक, कबीर चौक के राधिका रेसिडेंसी में रहने वाली महिला का मार्च 2022 में रायपुर में दीप सिहाग नामक युवक से परिचय हुआ था। युवक ने बताया कि उसकी तक्षशिला हाइट्स गुड़गांव में जीएआईटीएमसी नाम की स्टार्टअप कंपनी है और उसने देश के अलग-अलग कोनों में कंपनी की फ्रेंचाइजी दी है। कंपनी कौशल विकास योजना के तहत काम करती है।

महिला युवक के झांसे में आ गई और उसने दो किश्तों में 50 – 50 लाख का चेक युवक को दे दिया। इसके कुछ दिनों बाद महिला उससे रुपए के बारे में पूछती रही तो युवक ने उसे रकम निवेश किए जाने और चौतरफा मुनाफे का झांसा दिया।

साल भर बाद भी जब महिला को एक पैसे नहीं मिले और उसने पैसे की मांग की तो युवक महिला को धमकी देने लगा। महिला को ठगे जाने का अहसास हुआ जिसके बाद महिला ने जूट मिल थाने में दीप सिहाग नामक युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले में पुलिस ने धोखाधडी का मामला दर्ज जांच की बात कह रही है।

RELATED POSTS

View all

view all