G-20 Summit : श्रीनगर में आज से शुरू होगी जी20 बैठक, चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम, विदेशी मेहमान नहीं जाएंगे गुलमार्ग
May 22, 2023 | by livekhabar24x7.com
नई दिल्ली। G-20 Summit : जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में आज जी20 की बैठक होने जा रही है। इस बड़े आयोजन को लेकर के सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा चुकें है। यह बैठक शेर-ए-कश्मीर कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने वाली है। टूरिज्म वर्किंग ग्रुप सम्मेलन में भाग लेने आए विदेशी मेहमान अब बारामूला के गुलमर्ग नहीं जाएंगे।
जी20 की बैठक को देखते हुए पूरी घाटी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। एनएसजी और मरीन कमांडो, पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों की मदद कर रहे हैं। इसके साथ ही किसी विस्फोटक या आईईडी की जांच के लिए स्कैनर और खोजी कुत्तों को लगाया गया है। जी20 के चीफ को-ऑर्डिनेटर हर्षवर्धन श्रृंगला ने रविवार को कहा कि श्रीनगर में टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक में सबसे अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे। यह जम्मू-कश्मीर में आयोजित होने वाला सबसे महत्वपूर्ण आयोजन होगा।
तीसरी बैठक की मेजबानी
22-24 मई तक तीसरी जी20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक की मेजबानी श्रीनगर करने जा रहा है। बात दें कि पहली बैठक गुजरात के रण में फरवरी महीने में हुई, अप्रेल महीने में दूसरी बैठक पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में हुई थी। श्रृंगला ने कहा कि वर्किंग ग्रुप की बैठक का व्यापक उद्देश्य भारत की समृद्ध और विविध सांस्कृतिक पहचान को पेश करना और दुनिया के लिए देश की पर्यटन क्षमता को बढ़ावा देना है।
इस बैठक में जी20 के सदस्य देशों के लगभग 60 प्रतिनिधि हिस्सा लेने के लिए पहुंचेगे। जानकारी अनुसार, श्रीनगर कार्यक्रम के लिए सबसे अधिक प्रतिनिधि सिंगापुर से आ रहे हैं। विशेष आमंत्रित अतिथि देशों के प्रतिनिधि भी बैठक में भाग ले रहे हैं।
चीन ने कश्मीर में G20 बैठक आयोजित करने का विरोध किया है, जबकि सऊदी अरब ने इस आयोजन के लिए पंजीकरण नहीं कराया है। ऐसा लगता है कि तुर्की ने श्रीनगर बैठक से दूर रहने का फैसला किया है.
RELATED POSTS
View all