Gandhi Jayanti 2023 : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती आज, प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति समेत कई दिग्गज नेताओं ने किया नमन, बापू के योगदान को किया याद

Spread the love

Gandhi Jayanti 2023 : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 154वीं जयंती है। बापू के जन्मदिन पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है। इस मौके पर दिल्ली में राजघाट पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जयदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत तमाम राजनेता बापू को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे।

https://x.com/narendramodi/status/1708658609457189282?s=20

इसके अलावा प्रधानमंत्री ने लाल बहादुर शास्त्री की 119वीं जयंती पर उन्हें नमन करते हुए लिखा कि लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जंयती पर स्मरण। उनकी सादगी और देश के प्रति उनका समर्पण आज भी कई पीढ़ियों को प्रेरित करता है। उनका जय जवान जय किसान का नारा सभी भारतीयों में उर्जा का संचार करता है। हम सदैव भारत के दृष्टिकोण साकार करने के लिए कार्य करते रहे।

वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर उन्हें नमन किया है। महात्मा गांधी के देश के लिए अमूल्य योगदान को याद करते हुए उन्होंने कहा है कि महात्मा गांधी ने भारत में स्वाधीनता आंदोलन को नई दिशा दी। उन्होंने सत्य, प्रेम और अहिंसा का मार्ग अपनाकर पूरे विश्व के सामने मिसाल कायम की। उन्होंने देश में जिस ग्राम स्वराज की कल्पना की थी, छत्तीसगढ़ सरकार उसे पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *