Live Khabar 24x7

रायपुर में 19 सितंबर को निकलेगी गणेश झांकी, ट्रैफिक एडवाइजरी की गई जारी, यहां होगी पार्किंग व्यवस्था

September 17, 2024 | by Nitesh Sharma

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। राजधानी रायपुर में हर साल की तरह इस बार भी 19 सितंबर को मनोरम झांकियां निकाली जाएंगी। जिसमें प्रदेश के अलग-अलग जिलों से पहुंची झांकियां प्रदर्शन करेगी। रायपुर की झांकी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे। रायपुर पुलिस ने लोगों को असुविधा ना हो इसके लिए रोड मैप जारी किया है। ये झांकियां रायपुर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरेंगी। समारोह के दौरान राठौर चौक, शारदा चौक, जयस्तंभ चौक, मालवीय रोड, कोतवाली चौक, सदर बाजार और कंकाली तालाब जैसे मुख्य मार्गों से झांकियां गुजरेंगी।

बता दें कि रायपुर में हर साल झांकी में 90 से ज्यादा छोटी-बड़ी प्रतिमाएं शामिल होती हैं। हर साल की तरह इस साल भी राजधानी में 90 से ज्यादा झांकियां शामिल होंगे। राजनांदगांव से भी झांकियां आती हैं। इस वजह से इस बार प्रशासन-पुलिस डीजे बजाने पर सख्ती कर रही है।

गणेश विसर्जन के बाद वापसी मार्ग

रायपुर पुलिस ने विसर्जन स्थल से गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन पश्चात वाहनों के लिए रूट तैयार किया है। वाहनों के महादेव घाट तिराहा से एनीकट मार्ग – भाठागांव- भाटागांव चौक-रिंग रोड-01 होकर होगा।

झांकी प्रर्दशनी के दौरान मध्यम एवं भारी मालवाहक वाहनों का शहर में प्रवेश और आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। 19 सितंबर को मुख्य गणेश विसर्जन चल समारोह के दौरान जन समुदाय की उपस्थिति की सुरक्षा और आवागमन को सुचारू बनाए रखने के लिए चल समारोह मार्ग पर सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का आवागमन और पार्किग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। समारोह को सूचारू रूप से चलाने के दृष्टिकोण से निम्नलिखित पॉइंट पर से शहर की ओर आने वाले सभी प्रकार के भारी और मध्यम माल वाहक वाहनों का 19 से 20 सितंबर तक प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

टाटीबध चौक
⁠भनपुरी तिराहा
⁠रायपुरा चौक
⁠पचपेढ़ी नाका चौक
⁠संतोषी नगर चौक
⁠महासमुन्द बेरियर
⁠विधानसभा रोड व्हीआईपी तिराहा
⁠कांशीराम नगर चौक
⁠भाठागांव चौक
⁠रिंग रोड 01 से शहर की ओर समस्त प्रवेश मार्ग
⁠रिंग रोड 02 से शहर की ओर सभी प्रवेश मार्ग

रूट डायवर्जन व्यवस्था

रिंग रोड 03 से उन वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा जिन्हें बलौदाबाजार मार्ग से बिलासपुर की ओर या महासमुंद की ओर आवागमन करना है।
भिलाई की ओर से आने वाली सभी छोटी वाहन कार जीप आश्रम तिराहा तक ही आ सकेंगे, परन्तु जिन वाहन चालकों को शास्त्री चौक की ओर आना है वे रिंग रोड 01 से होकर रायपुरा चौक, पचपेढ़ी नाका होकर आना-जाना कर सकते हैं।

धमतरी मार्ग की ओर से आने वाली कार-जीप छोटी वाहन कालीबाड़ी चौक, महिला थाना चौक, शास्त्री चौक से होकर रेलवे स्टेशन या बिलासपुर मार्ग पर आवागमन कर सकेंगे।

शास्त्री चौक से जयस्तंभ चौक की ओर, तात्यापारा चौक से शारदा चौक, मौदहापारा से जयस्तंभ चौक एवं मालवीय रोड तथा कालीबाड़ी चौक से कोतवाली चौक, फायरबिग्रेड चौक से कोतवाली चौक तरफ सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन को रात्रि 08:00 बजे से प्रतिबंधित किया जावेगा।

सदर बाजार, सत्ती बाजार चौक से अमीन पारा चौक (पुरानी बस्ती थाना), पुरानी बस्ती मार्ग, आश्रम तिराहा से लाखेनगर चौक, आमापारा तिराहा से लाखेनगर चौक की ओर रात्रि 10:00 बजे से सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

पार्किंग व्यवस्था

रायपुर की भव्य झांकी कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है। सिविल लाइन, बैरन बाजार, कटोरा तालाब, शांति नगर, शंकर नगर एवं तेलीबांधा की ओर से आने वाले वाहनों के लिए मल्टीलेबल पार्किंग कलेक्ट्रेट परिसर, शास्त्री बाजार पार्किंग, सुभाष स्टेडियम के सामने पार्किंग स्थल एवं गॉस मेमोरियल ग्राउंड में अपने वाहन पार्क कर सकते है।

साइंस कॉलेज, चौबे कॉलोनी, आमापारा, लाखेनगर, की ओर से आने वाले वाहनों के लिए आजाद चौक के पास, तात्यापारा, लाखेनगर चौक के पास हिन्द स्पोर्टिंग मैदान पर पार्किंग कर सकेंगे।

टिकरापारा की ओर आने वाले वाहनों के लिए बुढेश्वर चौक के पास गांधी मैदान एवं आउटडोर स्टेडियम मैदान श्याम टॉकीज के बाजु पर अपने वाहन पार्किंग कर सकते है।

रेलवे स्टेशन, फाफाडीह चौक, देवेन्द्र नगर की ओर से आने वाले वाहनों के लिए एमजी रोड की गली नंबर 01, 02, 03, 04, सिन्धी बाजार के पास अपने वाहन पार्किग कर सकेंगें.

पंडरी राजातालाब, मोवा की ओर से आने वाले वाहनों के लिए मल्टी लेबल पार्किग कलेक्ट्रेट परिसर एवं शहीद स्मारक भवन के पास वाहन पार्क कर सकते है.

RELATED POSTS

View all

view all