रायपुर। कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच देर रात रायपुर लाया गया है। उसे जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया है। जिसमें छत्तीसगढ़ और झारखंड की 30 से अधिक सशस्त्र पुलिस बल की टीम मौजूद थी। बता दे कि अमन साहू झारखंड जेल में बंद था। रायपुर पहुंचने के बाद अमन को क्राइम ब्रांच के ऑफिस में रखा गया, जहां सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं।
Read More : CG Crime : प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, फिर शव को लगाया ठिकाने, ऐसे सुलझी हत्या की गुत्थी…
मिली जानकारी के अनुसार कुछ देर बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा और रिमांड पर लिया जाएगा। अमन साहू पर तेलीबांधा में कारोबारी के ऑफिस के बाहर शूटआउट करवाने का आरोप है। इस मामले में गैंग की महिला सदस्य समेत 12 सदस्यों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।