रायपुर। CG News : कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को पुलिस ने आज रायपुर कोर्ट में पेश किया गया है। बता दे कि अमन साहू की 5 दिनों की पुलिस रिमांड आज ख़त्म हो रही है।
अमन साहू पर तेलीबांधा इलाके में एक कारोबारी के दफ्तर के बाहर फायरिंग करवाने का आरोप है। झारखंड में अमन साहू पर पहले से कई संगीन अपराधों के मामले दर्ज हैं, और पुलिस को उससे कई अहम जानकारियां मिलने की उम्मीद है।
बताया जा रहा है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से अमन साहू गैंग का कनेक्शन भी है। ऐसे में छत्तीसगढ़ में करोबारी के यहां फायरिंग व अन्य रंगदारी के मामले को लॉरेंस बिश्नोई की गैंग से जोड़कर भी देखा जा रहा था।