गैंगस्टर अमन साहू को रायपुर कोर्ट में किया गया पेश, झारखंड पुलिस और क्राइम ब्रांच के सशस्त्र जवान मौजूद
October 14, 2024 | by Nitesh Sharma

रायपुर। कड़ी सुरक्षा में रायपुर लाए गए गैंगस्टर अमन साहू को आज कोर्ट में पेश किया गया है। जहां गैंगस्टर अमन को रिमांड में लेने के लिए कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान झारखंड पुलिस और क्राइम ब्रांच के सशस्त्र जवान कोर्ट में मौजूद है। गैंगस्टर अमन साहू से एसएसपी पूछताछ कर सकते हैं। क्राइम ब्रांच ने करीब 25 सवालों की लिस्ट तैयार की है। वहीं अमन साहू से लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कनेक्शन होने की भी पूछताछ की जा सकती है।
बता दें कि गैंगस्टर अमन साहू पर राजधानी के तेलीबांधा क्षेत्र के कोयला कारोबारी के दफ्तर के बाहर गोलीबारी कराने का आरोप है। पुलिस ने इस मामले में अब तक 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
RELATED POSTS
View all