रायपुर। Ganja Smuggling : एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और मंदिर हसौद थाना पुलिस ने गांजा तस्करी करने वालों को गिरफ्तार किया है। ओड़िसा से रायपुर गांजे की तस्करी करते हुए आरोपियों को दबोचा लिया गया है। एंटी क्राइम एन्ड साइबर यूनिट अंतर्गत नारकोटिक्स सेल की टीम को महसमुँद से रायपुर आ रही कार में गांजा परिवहन करने की सूचना मिली थी।
पुलिस ने थाना मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत एन एच – 53 रोड सेरीखेड़ी स्थित नहर पुलिया के पास वाहन को आता देख टीम के सदस्यों द्वारा वाहन को रोकवाया गया। वाहन में 03 व्यक्ति सवार थे जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम सत्यप्रिया मांझी, प्रदोश मुण्डा एवं हितेश प्रधान निवासी अंगुल उडीसा का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में गांजा रखा होना पाया गया।
कार में अलग अलग पैकटों में रखे कुल 91 किलो 240 ग्राम गांजा मिला। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने कार के साथ दो मोबाइल को भी जब्त कर लिया है। आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने अपराध क्रमांक 600/23 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा गांजा को उडीसा से लाना बताया गया है।