आगरा। Gas Leak : उत्तर प्रदेश के आगरा में एक दर्दनाक हादसा हुआ हैं। जिसमें दों लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि चांदी की दुकान में काम करने के दौरान गैस रिसाव हो गया जिससे दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि चांदी की पॉलिश करने वाले फर्निश के टूट जाने के चलते यह हादसा हुआ। हादसे में दो चांदी कारीगरों की मौत हो गई जबकि एक कारीगर गंभीर रूप से घायल हुआ जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह सूचना चांदी कारीगरों के परिवारों को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया।
https://livekhabar24x7.com/lpg-gas-price-gas-cylinder-will-be-available-for-rs-450-approval/
बता दे कि आगरा के नमक की मंडी बाजार में चांदी का काम होता है। रोज की तरह आज भी एक चांदी की दुकान पर चांदी पर पॉलिश चढ़ाने का काम चल रहा था। काम कर रहे कारीगरों को शायद इस बात अंदाजा भी नहीं रहा होगा कि उनके साथ ऐसा कुछ हो सकता है। काम के दौरान ही फर्निश टूट जाने के चलते गैस का रिसाव हो गया और गैस रिसाव में चांदी कारीगर फस गए।
तीनों कारीगरों की हालत बिगड़ने लगी और कारीगर अचेत हो गए। तत्काल तीनों कारीगरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने दो कारीगरों को मृत घोषित कर दिया जबकि एक का इलाज अस्पताल में जारी है। पुलिस में राहत बचाव कार्य करते हुए जांच पड़ताल शुरू दी है।