गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले के अधिवक्ता संघ ने राजस्व विभाग और कलेक्टर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अधिवक्ता संघ ने कहा की जिले के राजस्व कर्मचारी एवं अधिकारी बिना पैसों के कार्य नही करते है। नामांतरण ,फौती, लेटर रिमार्क जैसा काम भी बिना रूपए लिए नहीं किया जाता है। राजस्व न्यायालय के जितने भी अधिकारी कर्मचारी यहां तक चपरासी तक इतने निष्क्रिय हो गए है। अपने कर्तव्यों के प्रति एकदम शून्य है। अधिवक्ताओं और पक्षकारो को प्रताड़ित किया जाता है।
अधिकारी कर्मचारी समय पर कार्यालय नहीं पहुंच रहे हैं। जिससे पक्षकारों का प्रकरण महीनो तक लंबित रहता है यदि रुपए नहीं दिए जाते हैं तो अधिवक्ताओं के द्वारा दिया गया पत्र ही गायब कर दिया जाता है एक – एक लेटर फॉरवर्ड होने में महीनो लग रहे हैं। बिना पैसों के ना कार्यवाही होता है और न ही आदेश जारी होता है। एक तहसीलदार से लेकर जिले की कलेक्टर बोलते है की जहां शिकायत करना है कर दो।
इनकी ऐसी कार्यप्रणाली से किसान हितग्राही के साथ-साथ अधिवक्ता भी काफी परेशान है। साथ ही जिले की कलेक्टर भी सभी भ्रष्ट अधिकारियों को संरक्षण देने में लगी है। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ने कहा है कि यदि स्थितियां नहीं बदली तो सड़क तक आंदोलन किया जाएगा।