Live Khabar 24x7

गौरेला : सरपंच के खिलाफ जनप्रतिनिधियों ने खोला मोर्चा, अनाधिकृत और अपूर्ण कार्य को पूर्ण बताकर राशि गबन करने का आरोप

December 28, 2023 | by livekhabar24x7.com

 

रितेश गुप्ता/गौरेला पेंड्रा मरवाही : पंचायतों के निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार होना आम बात है। लेकिन एक पंचायत की सरपंच होकर दूसरे पंचायत में भ्रष्टाचार करना आपने आप में कई तरह के सवाल खड़े करता है। दरअसल, एक ताजा मामला जिले के गौरेला जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमरा और ग्राम पंचायत भदौरा का है।

जहां पंचायत भदौरा के पंचों का आरोप है कि सेमरा सरपंच गजमती भानु ने ग्राम पंचायत भदौरा के आश्रित ग्राम आंदु की भूमि में जिला खनिज न्यास संस्थान मद से कॉलेज का उन्नयन / नवींनीकरण कार्य लागत 9 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News LIvekhabhar | Chhattisgarh News

उक्त निर्माण कार्य को गजमति भानु (सरपंच) ग्राम पंचायत सेमरा एजेंसी बनकर ग्राम पंचायत भदौरा को बिना सूचित किए अपूर्ण कार्य को पूर्ण दिखाकर राशि का गबन किया गया है। स्थल पर कार्य अपूर्ण है। ग्राम पंचायत भदौरा की भूमि पर अनाधिकृत रूप से कार्य कराया गया है। पूरे मामले में पंचों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौप सेमरा सरपंच पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। देखना दिलचस्प होगा कि इस पर क्या कार्यवाही की जाती है।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

RELATED POSTS

View all

view all