Gold-Price Update Today : सोने और चांदी की कीमत सस्ती, जानें लेटेस्ट रेट्स

Spread the love

 

नई दिल्ली। Gold-Price Update Today : सोना और चांदी खरीदने का आज सुनहरा मौक़ा है। घरेलु सर्राफा बाजार में आज सोने के साथ चांदी की कीमतों में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे है। ऐसे में ग्राहकों को खरीदारी करने से बड़ा फायदा हो सकता है। चांदी की चमक आज फीकी पड़ती नजर आई है। वहीं सोने के भी भाव गिर गए है।

अक्सर ग्राहक सोने और चांदी की खरीदारी घर के किसी ख़ास मौके पर ही करते है। जिससे कई बार बढ़ी हुई कीमतों के चलते नुक़सान उठाना पड़ता है। इसलिए आज हम इस रिपोर्ट में आपको लेटेस्ट रेट्स के बारे में जानकारी देने जा रहे है।

Gold-Price Update Today :  IBJARATES के अनुसार, 2 अगस्त को 999 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 59,616 रुपए था, जो आज 59,312 रुपए पर आ गया है। यानी सोना आज 304 रुपए सस्ता हुआ है। वहीं 999 शुद्धता वाली चांदी प्रति किलो 74,645 रुपए पर थी, जो आज 74,512 रुपए पर आ गया है। यानी चांदी आज प्रति किलो 150 रुपए के करीब सस्ता हुआ है।

चेक करें लेटेस्ट रेट्स

Gold-Price Update Today : सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट्स दाम बताने वाली वेबसाइट ibjarates.com के अनुसार, 999 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 59,312 रुपए, 995 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 59,075 रुपए, 916 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 54,330 रुपए, 750 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 44,484 रुपए, 585 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 34,698 रुपए, 999 शुद्धता वाली चांदी प्रति किलो 74,512 रुपए है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *