Gold-Silver Price Today : सोने के कीमतें धड़ाम, चांदी की बढ़ी चमक, जाने लेटेस्ट रेट्स

Spread the love

नई दिल्ली। Gold-Silver Price Today : अगर आप भी इस शादी के सीजन में सोना या चांदी खरीदने का सोच रहे है तो आपके लिए आज बढ़िया मौका है। सोने की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिल रही है। प्रति 10 ग्राम में 265 सस्ता होकर 61,585 रुपए हो चुका है। वहीं अगर बात करें चांदी की तो आपको थोड़ा और इंतजार करना चाहिए। क्योंकि इस वक प्रति किलोग्राम 120 रुपए बढ़कर होकर 77, 800 रुपए हो गया है।

बुधवार के वायदा कारोबार में व्यापारियों द्वारा सौदों के आकर को कम करने से सोना प्रति 10 ग्राम 265 सस्ता होकर 61,585 रुपए हो चुका है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, जून डिलीवरी के लिए सोना अनुबंध 14,721 लॉट के कारोबार में 129 रुपये या 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61,290 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।

24 कैरेट सोने की कीमत

(IBJA) इंडियन बुलियंस के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड का क्लोजिंग भाव 61430 रुपए प्रति 10 ग्राम है। वहीं 22 कैरेट का भाव 59950 रुपए प्रति 10 ग्राम, 20 कैरेट का भाव 54670 रुपए, 18 कैरेट का भाव 49760 रुपए और 14 कैरेट का भाव 39620 रुपए प्रति 10 ग्राम है। 999 प्योरिटी वाली चांदी का आज का भाव 76,261 रुपए प्रति किलोग्राम है।

गुड रिटर्न के अनुसार, अलग अलग शहरों में सोने के भाव

  • दिल्ली में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 62,280 रुपये है।
  • जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 62,280 रुपये में बिक रहा है।
  • पटना में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 62,180 रुपये है।
  • कोलकाता में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 62,130 रुपये है।
  • मुंबई में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 62,130 पर बिक रहा है।
  • बेंगलुरु में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 62,180 रुपये का है।
  • हैदराबाद में 24 कैरेट 10 ग्राम सोना 62,130 रुपये का है।
  • चंडीगढ़ में सोने की कीमत 62,280 रुपये है।
  • लखनऊ में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 62,280 रुपये है।

Spread the love