नई दिल्ली। Gold-Silver Price Today : अगर आप भी आज सोने और चांदी खरीदने की योजना बना रहे है। तो आपके लिए यह रिपोर्ट आपके काम की साबित हो सकती है। घरेलु बाजार में आज दोनों ही कीमती धातुओं में नए कारोबारी हफ्ते में बड़े बदलाव दर्ज की गई है। अक्सर हम घर के किसी ख़ास मौको पर ही सोने और चांदी की खरीदारी करते है।
ऐसे में कई बार हमें बढ़ी ही कीमतों के चलते नुकसान भी उठाना पड़ता है। इसलिए आज इस रिपोर्ट में आपको सोने और चांदी की अलग अलग शुद्धता अनुसार आज कीमतों की जानकारी देने जा रहे है। जिससे आप खरीदारी करने का बेहतर फैसला ले सकते है।
IBJARATES के अनुसार, 999 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 61,012 रुपए थी, जो आज 60,985 रुपए पर आ गई है। वहीं 999 शुद्धता वाली चांदी प्रति किलो 70,984 रुपए थी, जो आज 71,470 रुपए पर आ गई है। इस अनुसार सोने के दामों में गिरावट जारी है। वहीं चांदी के भाव गुरुवार को बढ़त में नजर आ रहे हैं।
चेक करें लेटेस्ट रेट्स
वेबसाइट ibjarates.com पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, 999 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 60,985 रुपए, 995 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 60,741 रुपए, 916 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 55,862 रुपए, 750 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 45,739 रुपए, 585 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 35,676 रुपए, 999 शुद्धता वाली चांदी प्रति किलो 71,470 रुपए पर आ गई है।