नई दिल्ली। Gold-Silver Price Today : घर के खास मौकों पर सोना या सोने के आभूषणों की खरीदारी की जाती है। लेकिन कई बार वैश्विक कारणों के चलते कीमतों में उछाल देखने को मिलती है। ऐसे समय में खरीदारी करने से नुकसान हो सकता है। हालांकि आज सोने की खरीदारी करने से आपको फायदा मिल सकता है। 999 शुद्धता वाला सोना आज 58 हजार रुपए के निचे है। वहीं 999 शुद्धता वाली चांदी प्रति किलो 70 हजार रुपए से कम है।
Read More : Gold-Silver Rates Update : सोना-चांदी खरीदने के लिए मची लूट! कीमतें हुई बेहद सस्ती, चेक करें लेटेस्ट रेट्स
Gold-Silver Price Today : आधिकारिक वेबसाइट IBJARATES के मुताबिक, मंगलवार को 999 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 58442 रुपए था, जो बुधवार की सुबह 58298 आ गया। वहीं मंगलवार की सुबह 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 69695 रुपए थी, जो बुधवार की सुबह 69695 पर बनी हुई है। इस अनुसार सोना आज सस्ता हुआ है साथ ही चांदी की कीमतें भी कल के मुकाबले बराबर बनी हुई है।
जाने 28 जून के लेटेस्ट रेट्स
Gold-Silver Price Today : ibjrates.com उपलब्ध जानकारी के अनुसार, 995 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 58,065 रुपए, 916 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 53401 रुपए, 750 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 43724 रुपए, 585 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 34104 रुपए, 999 शुद्धता वाली चांदी प्रति किलो 69695 रुपए है ।
मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी की कीमत
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।