Live Khabar 24x7

Gold-Silver Price Today : सोने के दाम में उछाल, चांदी की भी बढ़ी चमक, जानें आज के ताजा भाव

March 11, 2024 | by livekhabar24x7.com

 

नई दिल्ली। Gold-Silver Price Today : कारोबारों हफ्ते के पहले दिन सोना आज तेजी के साथ खुला है। वहीं चांदी की चमक बढ़ गई है। अगर आप भी आज सोना खरीदने जा रहे है। तो यह खबर आपके काम की साबित हो सकती है। सोने के 10 ग्राम भाव की कीमत में आज 586 रुपए की उछाल दर्ज की गई है। उसी तेजी के साथ चांदी सोमवार सुबह 274 रुपए अधिक कीमत पर पहुंच चुका है।

IBJARATES के अनुसार, 999 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 65,049 रुपए थी, जो आज 65,635 रुपए पर आ गई है। वहीं 999 शुद्धता वाली चांदी प्रति किलो 72,265 रुपए थी, जो आज 72,539 रुपए पर आ गई है।

चेक करें लेटेस्ट रेट्स

वेबसाइट ibjarates.com पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, 999 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 65,635 रुपए, 995 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 65,372 रुपए, 916 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 60,122 रुपए, 750 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 49,226 रुपए, 585 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 38,397 रुपए, 999 शुद्धता वाली चांदी प्रति किलो 72,539 रुपए पर आ गई है।

RELATED POSTS

View all

view all