Gold-Silver Price Today : सोना चांदी खरीदने का आज शानदार मौका, कीमतें हुई सस्ती, जाने लेटेस्ट रेट्स
May 23, 2023 | by livekhabar24x7.com
नई दिल्ली। Gold-Silver Price Today : अगर आप भी आज सोना या चांदी खरीदना चाहते है। तो आपके लिए यह आपके लिए काफी किफायती मंद हो सकता है। इन दिनों वायदा बाजार में आज सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। वहीं आज सोने की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई है। 999 शुद्धता वाला 10 ग्राम सोने के दाम 60450 रुपए है। वहीं 999 शुद्धता वाली चांदी 71568 रुपए है।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, सोमवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 60829 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज सुबह (23 मई) 60450 रुपये पर आ गया है। इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी सस्ती हुई है।
आज सोने चांदी के रेट्स
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम कम होकर 60208 रुपये पहुंच गए हैं। वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना (22 कैरेट) आज 55372 रुपये का हो गया है। इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले (18 कैरेट) सोने के दाम 45338 पर आ गए हैं। वहीं, 585 (14 कैरेट) प्योरिटी वाला गोल्ड आज सस्ता होकर 35363 रुपये आ गया है। इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 71568 रुपये की हो गई है।
RELATED POSTS
View all