Gold-Silver Price Update : सोना-चांदी के कीमतों में बदलाव, देखें आज के ताजा भाव

Spread the love

Gold-Silver Rates Today
Gold-Silver Rates Today

नई दिल्ली। Gold-Silver Price Update : भारतीय सर्राफा बाजार में कीमती धातुओं के दामों में उतार-चढ़ाव जारी हैं। ऐसे में अगर आप सोने और चांदी की खरीदारी करना चाहते है तो यह रिपोर्ट आपके काम की साबित हो सकती है। घरेलु बाजार में आज दोनों ही कीमती धातुओं में बड़े बदलाव दर्ज किए गए है। अक्सर हम घर के किसी ख़ास मौको पर ही सोने और चांदी की खरीदारी करते है।

ऐसे में कई बार हमें बढ़ी हुई कीमतों के चलते नुकसान भी उठाना पड़ता है। इसलिए आज इस रिपोर्ट में आपको सोने और चांदी की अलग अलग शुद्धता अनुसार कीमतों की जानकारी देने जा रहे है। जिससे आप खरीदारी करने का बेहतर फैसला ले सकते है।

IBJARATES के अनुसार, 999 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 71,994 रुपए थी, जो आज 71,909 रुपए पर आ गई है। वहीं 999 शुद्धता वाली चांदी प्रति किलो 83,407 रुपए थी, जो आज 83,203 रुपए पर आ गई है।

चेक करें लेटेस्ट रेट्स

शुद्धता बुधवार शाम का रेट गुरुवार सुबह का भाव कितना हुआ सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 71994 71909 85 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 71706 71621 85 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 65947 65869 78 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 53996 53932 64 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 42117 42067 50 रुपये
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 83407 83203 204 रुपये सस्ती

Spread the love