Gold-Silver Price Update : सोना-चांदी खरीदने का शानदार मौका, कीमतों में आई गिरावट, चेक करें लेटेस्ट रेट्स
June 13, 2023 | by livekhabar24x7.com
नई दिल्ली। Gold-Silver Price Update : अगर आप सोना या सोने के आभूषण खरीदने की सोच रहे है, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। सोना और चांदी खरीदने वालों की लॉटरी लग गई है। आज सोने के साथ चांदी की खरीदी पर बड़ा फायदा हो सकता है। 999 शुद्धता वाला सोना आज प्रति 10 ग्राम 59 हजार के ऊपर है। वहीं 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत प्रति किलो 73 हजार के ऊपर है।
आधिकारिक वेबसाइट IBJA RATES पर उपलब्ध जानकारी अनुसार, 999 शुद्धता वाले सोमवार की शाम सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 59,921 रुपए थी, जो आज यानी मंगलवार की शुबह 59,772 पर आ गया। यानी सोना आज 149 रुपए सस्ता हुआ है। वहीं 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत सोमवार की शाम 73,432 रुपए प्रति किलो था, जो आज यानी मंगलवार की सुबह 73,102 रुपए पर आ गया है।
आज का ताजा भाव
Gold-Silver Price Update : ibjarates.com के मुताबिक, 995 शुद्धता वाला सोना आज प्रति 10 ग्राम 59533 रुपए, 916 शुद्धता वाला सोना आज प्रति 10 ग्राम 54751 रुपए, 750 शुद्धता वाला सोना आज प्रति 10 ग्राम 44829 रुपए, 585 शुद्धता वाला सोना आज प्रति 10 ग्राम 34967 रुपए, 999 शुद्धता वाली चांदी आज प्रति किलो 73,102 रुपए है।
RELATED POSTS
View all