Gold-Silver Price Update : सोने के साथ चांदी की कीमतों ने भरी उड़ान, जाने आज के लेटेस्ट दाम

Spread the love

नई दिल्ली। Gold-Silver Price Update : भारतीय वायदा बाजार में आज सोने के साथ चांदी की कीमतों में उछाल दर्ज की गई है। 10 ग्राम होने के रेट में बढ़ोतरी का दौर जारी है। सोने का भाव 58,522 रुपये के ऊपर बंद हुआ। गोल्ड का रेट 400 रुपये चढ़ गया है। चांदी के भाव में 622 रुपये की तेजी आई और ये 69,949 रुपये पर बंद हुआ।

लेटेस्ट रेट्स

Gold-Silver Price Update : सोमवार को सोने का भाव 58,522 रुपये पर बंद हुआ था। आज सोने का भाव 400 रुपये चढ़कर 58,522 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। 22 कैरेट सोने का भाव जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है उसमें भी बढ़त रही। 22 कैरेट गोल्ड 366 रुपये चढ़कर 53,606 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

Read More : Gold-Silver Price Today : सोने खरीदने का बढ़िया मौका, कीमतें हुई धड़ाम, चेक करें चांदी के रेट्स

24 से लेकर 18 कैरेट गोल्ड का रेट

IBJA की वेबसाइट पर उपलब्ध सोने और चांदी के रेट नीचे टेबल में दिये गए हैं। टेबल में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने से लेकर 14 कैरेट गोल्ड का रेट दिया गया है। साथ ही एक किलोग्राम चांदी का रेट दिया गया है। सोने और Silver के आज के रेट की तुलना कल सोमवार के बंद भाव से की गई है। ये

चेक करें 10 ग्राम सोने और 1 किलोग्राम चांदी का भाव : –

मेटल4 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम)3 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम)रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट)5852258,122400
Gold 995 (23 कैरेट)58,28857,889399
Gold 916 (22 कैरेट)5360653,240 366
Gold 750 (18 कैरेट)4389243,592399
Gold 585 ( 14 कैरेट)3423534,001234
Silver 99969,949 Rs/Kg69,327 Rs/Kg622 Rs/Kg

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *