Gold Silver Price Update : सोने की चमकी पड़ी फीकी, चांदी के भाव में उछाल, जानें लेटेस्ट रेट्स
September 22, 2023 | by livekhabar24x7.com
नई दिल्ली। Gold Silver Price Update : देश भर में मानसून सक्रीय होने के बावजूद सर्राफा बाजार में लोगों की भीड़ आ रही है। घरेलु वायदा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों ने लोगों को खुश कर दिया है। इन दिनों दोनों ही कीमती धातुओं में गिरावट का दौर जारी है। आप भी इस त्यौहार अपने प्रिय को कीमती उपहार देकर करीब ला सकते है। इसके लिए आपको सबसे पहले ताजा रेट्स जरूर जान लेना चाहिए।
भारतीय सर्राफा बाजार में आज सोने के साथ चांदी की कीमतों में बड़े बदलाव किए जा रहे है। अक्सर हम घर के किसी खास मौकों पर ही कीमती धातुओं की खरीदारी करते है, ऐसे में कई बार हमें बढ़ी हुई कीमतों के चलते नुकसान उठाना पड़ता है। इसलिए आज इस रिपोर्ट में हम आपको लेटेस्ट रेट्स जा रहे है।
IBJA RATES के अनुसार, 999 शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 59,255 रुपए थी, जो आज 59,086 रुपए पर आ गई है। वहीं 999 शुद्धता वाली चांदी प्रति किलो 71,971 रुपए पर आ गई है। इस प्रकार आज सोने के दाम गिरे तो चांदी के कीमतें उछली है।
Gold Silver Price Update : आज का भाव
Gold Silver Price Update : ibjarates.com के मुताबिक, 999 शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 59,086 रुपए, 995 शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 58,849 रुपए, 916 शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 54,123 रुपए, 750 शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 44,315 रुपए, 585 शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 34,565 रुपए, 999 शुद्धता वाली चांदी प्रति किलो 72,975 रुपए है।
RELATED POSTS
View all