नई दिल्ली। Gold-Silver Rates Today : भारतीय सर्राफा बाजार में कारोबार के अंतिम दिन बड़े बदलाव हुए है। अगर आप भी सोना या चांदी खरीदने का प्लान बना रहे है तो आपको ये रिपोर्ट जरूर पढ़ लेनी चाहिए। दरअसल, लगातार सोने के साथ चांदी की कीमतों में उतार चढ़ाव जारी है। वैश्विक बाजार का बड़ा आसार घरेलु सर्राफा बाजार में देखने को मिल रहा है।
अक्सर हम घर के किसी ख़ास मौकों पर ही कीमती धातुओं की खरीदारी करते है। ऐसे में हमें कई बार बढ़ी हुई कीमतों के चलते नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। जिस वजह से हमने इस रिपोर्ट में सोने की अलग-अलग शुद्धता अनुसार कीमतों का आंकड़ा बताया है। जिससे आप खरीदारी करते समय बेहतर फैसले ले सकें।
सोने और चांदी के आज के भाव
IBJARATES के अनुसार, 999 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 72,001 रुपए थी, जो आज 71,869 रुपए पर आ गई है। वहीं 999 शुद्धता वाली चांदी प्रति किलो 85,072 रुपए थी, जो आज 85,046 रुपए पर आ गई है।