विप्लव लांजेवर, नई दिल्ली : Gold Silver Rates Today : सोना ग्राहकों के लिए आज बढ़िया दिन है। आज ग्राहकों को सोने की खरीदी पर बड़ा फायदा हो सकता है। वहीं चांदी के कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। भारतीय वायदा बाजार में आज जहां सोना सस्ता हुआ है, वहीं चांदी की कीमतों में उछाल है। 999 शुद्धता वाला सोना आज प्रति 10 ग्राम 59 हजार से अधिक है। वहीं 999 शुद्धता वाली चांदी प्रति किलो 75 हजार से अधिक है।
आधिकारिक वेबसाइट IBJARATES, 999 शुद्धता वाला सोना शुक्रवार को प्रति 10 ग्राम 59,352 रुपए था, जो आज 59,265 रुपए पर आ गया हैं। वहीं 999 शुद्धता वाली चांदी शुक्रवार को प्रति किलो 74,979 रुपए थी, जो आज 75,115 रुपए आ गई है।
आज के रेट्स
सोना चांदी के ताजा भाव पर बताने वाली वेबसाइट ibjarates.com अनुसार, 916 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 54,287 रुपए, 750 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 44,449 रुपए , 585 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 34670 रुपए, 999 शुद्धता वाला चांदी प्रति किलो 75115 रुपए हैं।