नई दिल्ली। Gold-Silver Rates Update : अगर आप भी सोना या चांदी खरीदना चाहते है तो आपके ये सुनहरा मौका है। दरअसल, भारतीय सर्राफा बाजार में त्योहारी सीजन के चलते भीड़ बढ़ गई थी। जिससे दोनों की कीमती धातुओं में उछाल देखने को मिली थी। हालांकि दिवाली पर्व के बाद सोने के साथ चांदी की कीमतों में बड़े बदलाव दर्ज किए गए हैं।
कई बार हमें बढ़ी हुई कीमतों के चलते नुकसान भी उठाना पड़ता है। इसलिए आज इस रिपोर्ट में आपको सोने और चांदी की अलग अलग शुद्धता अनुसार कीमतों की जानकारी देने जा रहे है। जिससे आप खरीदारी करने का बेहतर फैसला ले सकते है।
IBJARATES के अनुसार, 999 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 76,780 रुपए थी, जो आज 77,480 रुपए पर आ गई है। वहीं 999 शुद्धता वाली चांदी प्रति किलो 90,369 रुपए थी, जो आज 91,767 रुपए पर आ गई है।
चेक करें लेटेस्ट रेट्स
आधिकारिक वेबसाइट IBJARATES.COM के मताबिक, 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट वाले सोने के दाम 77,480 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गए हैं। 995 शुद्धता वाले दस ग्राम सोने की कीमत 77,170 रुपये पहुंच गए हैं। वहीं, 916 शुद्धता वाले 10 ग्राम सोना के भाव 70,972 रुपये पर पहुंच गया है। साथ ही 750 शुद्धता वाले गोल्ड की कीमत घटकर 58,110 पर आ गया है। वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड (14 कैरेट) आज सस्ता होकर 45,326 रुपये हो गया है। इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की कीमत आज 91,767 रुपये हो गई है।