Gold-Silver Rates Update : नवरात्री से पहले चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट, फीकी पड़ी सोने की चमक, देखें लेटेस्ट रेट्स

Spread the love

 

नई दिल्ली। Gold-Silver Rates Update : अगर आप भी आज सोना और चांदी खरीदने जा रहे है, तो आपको आज बड़ा फायदा हो सकता है। बारिश के मौसम में भी लोगों की चहलक़दमी बाजारों में तेज हो गई है। घरेलु बाजार में आज दोनों ही कीमती धातुओं में गिरावट का सिलसिला बरक़रार है। ऐसे में ग्राहकों को सोने और चांदी की खरीदारी करने में बड़ी बचत हो सकती है।

अक्सर हम घर के किसी ख़ास मौको पर ही सोने और चांदी की खरीदारी करते है। ऐसे में कई बार हमें बढ़ी ही कीमतों के चलते नुकसान भी उठाना पड़ता है। इसलिए आज इस रिपोर्ट में आपको सोने और चांदी की अलग अलग शुद्धता अनुसार आज कीमतों की जानकारी देने जा रहे है। जिससे आप खरीदारी करने का बेहतर फैसला ले सकते है।

IBJARATES के अनुसार, 999 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 57,488 रुपए थी, जो आज 56,577 रुपए पर आ गई है। वहीं 999 शुद्धता वाली चांदी प्रति किलो 71,603 रुपए थी, जो आज 67,113 रुपए पर आ गई है। इस अनुसार सोने के दामों में गिरावट जारी है और चांदी की कीमतों बढ़ी है।

जानें आज के ताजा भाव

Gold-Silver Rates Update : सोने और चांदी के लेटेस्ट रेट्स बताने वाली वेबसाइट ibjarates.com पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, 999 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 56,577 रुपए, 995 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 56,350 रुपए, 916 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 51,825 रुपए, 750 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 42,433 रुपए, 585 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 33,098 रुपए, 999 शुद्धता वाली चांदी प्रति किलो 67,113 रुपए पर आ गई है।

 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *