नई दिल्ली। Gold-Silver Rates Update : सर्राफा बाजार में आज सोने के साथ चांदी के दामों में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। ग्राहकों को खरीदारी के लिए कुछ दिन इंतजार करना होगा। इस वक्त सोने के कीमतों में उछाल देखी जा रही है।
वहीं चांदी की कीमतें भी बेकाबू होते हुए दिखाई दे रही है। 999 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 60 हजार से निचे है। वहीं 999 शुद्धता वाली चांदी प्रति किलो 75 हजार से अधिक है।
Gold-Silver Rates Update : अधिकारी वेबसाइट IBJARATES के अनुसार, सोमवार को 999 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 59,270 रुपए थी, जो आज शाम तक 59,440 रुपए पर आ गई है। वहीं 999 शुद्धता वाली चांदी प्रति किलो 75066 रुपए थी, जो आज शाम तक 75,181 रुपए पर आ गई। जिस अनुसार सोने के साथ चांदी की कीमतों में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं।
Read More : Gold Price Today : सोने हुआ सस्ता, चांदी की बढ़ें भाव, जानें लेटेस्ट कीमत
आज के रेट्स
Gold-Silver Rates Update : सोने चांदी के ताजा भाव बताने वाली वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, 995 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 59,202 रुपए, 916 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 54,447 रुपए, 750 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 44580 रुपए, 585 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 34,772 रुपए, 999 शुद्धता वाले चांदी प्रति किलो 75,181 रुपए हैं।