नई दिल्ली। Gold-Silver Rates Update : अमृतकाल में सोने और चांदी की कीमतें सस्ती हो रही हैं। लोग की भीड़ जेवेलरी दुकान पहुंच रही हैं। अगर आप भी आज सोना या चांदी खरीदने जा रहे है, तो आपको यह रिपोर्ट जरूर पढ़ लेनी चाहिए। इस पोस्ट में हम आपको सोने के साथ चांदी के लेटेस्ट दामों की जानकारी देने जा रही हैं। आज सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखी जा रही हैं।
आधिकारिक वेबसाइट IBJA RATES मुताबिक, बुधवार को 999 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम का दाम 59,616 रूपये थी, जिसके बाद आज 59,345 रुपए है। वहीं पिछले कारोबारी हफ्ते के दिन 999 शुद्धता वाली चांदी प्रति किलो 72,000 रुपए थी जो आज 71,925 रुपए पर आ गई हैं।
चेक करें लेटेस्ट रेट्स
Gold-Silver Rates Update : सोमवार से शुक्रवार तक सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट्स शो करने वाली वेबसाइट ibjarates.com, 999 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 59,345 रुपए, 995 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 59,108 रुपए, 916 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 54,360 रुपए, 750 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 44,508 रुपए, 585 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 34,716 रुपए, 999 शुद्धता वाली चांदी प्रति किलो 71,925 रुपए हैं।