कोलकाता। Gold Smuggling : जवानों को बड़ी सफलता हांथ लगी है। 1.10 करोड़ के सोने के बिस्कुट की तस्करी करने वालों को अभियान चलकर पकड़ा गया है। भारत बांगलादेश बॉर्डर के पास से BSF जवानों ने सोने के 15 बिस्कुटों के साथ एक राजमिस्त्री को गिरफ्तार किया है। एक बयान में बताया गया कि बल के मालदा सेक्टर अंतर्गत सीमा चौकी बोयराघाट इलाके से 115वीं वाहिनी के जवानों ने खुफिया सूचना पर अभियान चलाकर उसे शनिवार को पकड़ा।
लालच ने बनाया राजमिस्त्री को तस्कर
Gold Smuggling : अधिकारियों के अनुसार, पकड़ाया व्यक्ति एक राजमिस्त्री मिस्त्री जो बड़े तस्करों द्वारा दिए पैसों की लालच में आकर सोना तस्करी कर रहा था। वह बांग्लादेश से सोने की तस्करी कर भारत ला रहा था। इस अभियान के तहत लगभग 2 किलो सोना जब्त किया गया है। जिसकी इंटरनेशनल बाजार में 1.10 करोड़ रुपए कीमत हैं।
Read More : Gold Smuggling Gold-Silver Price Today : सोने-चांदी ग्राहकों की चमकी किस्मत, कीमतों में आई बड़ी गिरावट, चेक करें लेटेस्ट रेट्स
खुफिया सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
Gold Smuggling : मिली जानकारी अनुसार, BSF जवानों को इंटरनल इन्फॉर्मेशन मिली कि उनके क्षेत्र में सोने की तस्करी होने वाली हैं। सूचना के आधार पर जवानों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को मोटरसाइकिल से आते देखा। उसे रोककर पूछताछ की गई तो वह घबरा गया और और उसने अपनी मोटरसाइकिल के निचले हिस्से (चैन कवर के पास बनी कैविटी) में सोना छुपाने की बात स्वीकार की। तत्पश्चात, बाइक के पुर्जे खोलकर तलाशी ली गई तो उसमें छिपाकर रखा गया 15 सोने के बिस्कुट मिले।
पकड़े गए तस्कर की पहचान जयरूल शेख, गांव- फिरोजपुर, जिला- मुर्शिदाबाद के रूप में हुई। पूछताछ में तस्कर ने खुलासा किया कि उसने चार अगस्त को फिरोजपुर गांव के बाबू शेख (28) से ये सोना प्राप्त किया था। शेख के निर्देशानुसार बीएसएफ की ड्यूटी प्वाइंट को पार करके यह सोना वह सैयदापुर बाजार में एक अज्ञात व्यक्ति को सौंपने वाला था।
हेल्पलाइन पर दे सूचना, मिलेगी इनाम राशि
Gold Smuggling : बीएसएफ डीआइजी ने बताया कि सीमा पर कड़ी निगरानी की वजह से सोने के तस्कर आए दिन नये- नये हथकंडे अपना रहे हैं और भोले भाले ग्रामीणों को पैसों का लालच देकर अवैध काम करवाते है। उन्होंने सीमा पर रहने वाले लोगों से आह्वान किया कि उनके संज्ञान में सोने की तस्करी से संबंधित कोई भी सूचना मिलती है
तो वे बीएसएफ की सीमा साथी हेल्पलाइन नंबर 14419 पर अथवा 9903472227 पर इसकी सूचना दे सकते हैं। पुख्ता सूचना देने वाले को उचित इनाम राशि दी जाएगी और उनकी पहचान भी गोपनीय रखी जाएगी।