Good News : राशन कार्ड धारकों की बल्ले-बल्ले! अब राशन दुकानों में मिलेगा दूध-घी और ब्रेड समेत कई जरूरी सामान, सरकार ने किया ऐलान

Spread the love

लखनऊ। Good News : यूपी सरकार ने प्रदेश के राशन कार्ड धारकों को बड़ा तोहफा दिया हैं। दरअसल सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया हैं। जिसके अनुसार अब उचित दर की दुकानों (राशन दूकान) पर अब दूध, ब्रेड, मसाले, सौंदर्य प्रसाधन सामग्री, छाते और टॉर्च जैसी 35 जनउपयोगी वस्तुएं मिलेंगी।

योगी सरकार ने बुधवार को इसका नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसके तहत रोजमर्रा का हर जरूरी सामान राशन की दुकान पर मिलेगा। जानकारों की मानें तो सरकार राशन की दुकान चलाने वालों की आय को बढ़ाने की मंशा से ये कदम उठा रही है। इसी कड़ी में सरकार आगे भी ऐसे ही कई कदम उठा सकती है।

Read More : Good News : किसानों के लिए खुशखबरी ! CM ने किया बड़ा ऐलान, अब इन्हे भी मिलेगा PM-Kisan योजना का लाभ

 

मिलेंगी ये चीजें

उचित दर की दुकानों से अब उक्त सामान के साथ गुड़, घी, नमकीन, पैक सूखे मेवे, पैक्ड मिठाई, दूध पाउडर, बच्चों के कपड़े (होजरी), राजमा, सोयाबीन, क्रीम, धूपबत्ती, कंघी, शीशा, झाड़ू, पोछा, ताला, रेनकोट बिकेगा। साथ ही वॉल हैंगर, डिटर्जेंट पाउडर, बर्तन धोने वाला बार, इलेक्ट्रॉनिक सामान, दीवार घड़ी, माचिस, नायलॉन, जूट की रस्सी, प्लास्टिक का पाइप (पानी वाला), प्लास्टिक की बाल्टी, मग और छन्नी की बिक्री भी उचित दर पर होगी।

इसके लिए खाद्य आयुक्त के स्तर पर एक समिति का गठन किया जाएगा, जिसमें एक सदस्य खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन का होगा। यह समिति अनुमन्य वस्तुओं की समय-समय पर समीक्षा करते हुए इनकी संख्या में वृद्धि अथवा कमी कर सकने के लिए अधिकृत होगी।


Spread the love