Good News : बिलासपुर-हैदराबाद उड़ान को मिली मंजूरी, जल्द ही शुरू होंगी सेवाएं…

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

बिलासपुर। Good News : जिले बिलासा एयरपोर्ट से हैदराबाद के लिए उड़ान की मंजूरी मिल गई है। इसका संचालन एलायंस एयर द्वारा किया जाएगा। केंद्र सरकार ने फ्लाइट स्लॉट आवंटित कर दिए हैं, और अब उड़ान शेड्यूल जारी होने का इंतजार है। इससे पहले बिलासा एयरपोर्ट से नई दिल्ली, प्रयागराज, और जबलपुर के लिए उड़ान सेवा की मंजूरी दी जा चुकी है।

केंद्र सरकार की योजना के तहत हैदराबाद, बिलासपुर, और जगदलपुर के बीच नियमित उड़ानें शुरू की जाएंगी, और अंबिकापुर से भी नियमित विमान सेवा जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 अक्टूबर को इस परियोजना का वर्चुअल उद्घाटन किया था, लेकिन 24 दिन बाद भी उड़ान सेवा शुरू नहीं हो पाई है।

बिलासा एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग सुविधा के कार्य को गति देने के लिए PWD के तकनीकी विशेषज्ञों की सहायता ली जा रही है। एयरपोर्ट पर डीवीओआर सिस्टम की स्थापना के लिए आवश्यक सिविल कार्य पूरा करने में लगभग तीन महीने लगने का अनुमान है।


Spread the love