छत्तीसगढ़वासियों के लिए खुशखबरी! अब डोंगरगढ़ में भी ठहरेगी वंदे भारत ट्रेन, सांसद ने PM मोदी और रेलमंत्री का जताया आभार
March 4, 2024 | by livekhabar24x7.com
रायपुर। नागपुर से रायपुर के रास्ते बिलासपुर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। रेलवे ने डोंगरगढ़ में इस ट्रेन के ठहराव को मंजूरी दे दी है। अब तक वंदेभारत का ठहराव रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव और गोंदिया में ही होता था। इन स्टेशनों पर ठहराव के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस अपने गंतव्य के लिए रवाना हो जाती थी।
Read More : Raipur Breaking : रायपुर में इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, फ्लाइट की गई रद्द
बता दें कि इसके लिए राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडेय ने रेल मंत्री अश्वनी वैषणव से पत्र लिखकर मांग की थी। डोगरगढ़ में वंदेभारत ट्रेन के ठहराव को लेकर रेल मंत्रालय का पत्र प्राप्त होने के बाद सांसद पांडेय ने इसके लिए छत्तीसगढ़ की जनता को शुभकामनाएं दी है। सांसद ने बताया है कि गत माह संपन्न हुए बजट सत्र के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर मां बम्लेश्वरी की धरा डोंगरगढ़ में वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव के लिए निरंतर निवेदन किया था।
RELATED POSTS
View all