नई दिल्ली। Good News : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के हितग्राहियों के लिए खुशखबरी सामने आई है। केंद्र सरकार सभी वर्गों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न योजना संचालित कर रही है। इसी के तहत पीएम किसान सम्मान निधि योजना से लाभार्थियों को तीन किश्तों में 6000 रुपए सालाना दे रही है। किसानों को अब 16वीं किश्त का इंजतार है। चलिए जानते है कि अगली यानी योजना की 16वीं किश्त कब जारी होने जा रही है।
16वीं किस्त का पैसा जल्द ही उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। सरकार ने इसकी तारीख का औपचारिक ऐलान कर दिया है। पीएम मोदी हर बार की तरह इस बार भी किसानों के खाते में पैसा ट्रांसफर करेंगे। इस बार 8 करोड़ से राशि जारी की जाएगी. इसे DBT के जरिए सीधे लाभार्थियों के खाते में डाला जाएगा।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को 5 साल पूरे हो गए हैं। पीएम किसान योजना को 24 फरवरी 2019 को किसानों को वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए शुरू किया गया था। 11 करोड़ से ज्यादा किसानों को अब तक 2.80 लाख करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं। पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानों को 15 किस्त का पैसा दिया जा चुका है। इस बार 16वीं किस्त जारी की जाएगी।