Live Khabar 24x7

Good News : मोदी सरकार ने साढ़े 6 करोड़ लोगों को दिया तोहफा, PF पर ब्याज बढ़ाने का किया ऐलान, पढ़े पूरी खबर…

July 24, 2023 | by livekhabar24x7.com

नई दिल्ली। Good News : मोदी सरकार ने देश के करोड़ों लोगों को बड़ा तोहफा दिया हैं। दरअसल सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) खाते के लिए ब्याज दर 8.15% घोषित की है। ईपीएफ खाते पर ब्याज दर की घोषणा 24 जुलाई 2023 को सर्कुलर के माध्यम से की गई है।

ब्याज दर का फायदा ईपीएफओ के 6 करोड़ से ज्यादा ईपीएफ खाताधारकों को मिलेगा। ईपीएफओ के सर्कुलर के अनुसार भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय ने ईपीएफ योजना 1952 के पैरा 60 के प्रावधानों के अनुसार ईपीएफ योजना के प्रत्येक सदस्य के खाते में वर्ष 2022-23 के लिए 8.15% की दर से ब्याज जमा करने के लिए केंद्र सरकार की मंजूरी दी गई है।

बता दे कि पिछली बार मार्च में ईपीएफ ब्याज दर 8.15 फीसदी घोषित की गई थी। सरकार ने जुलाई में घोषित ईपीएफ ब्याज दर में बढ़ोत्तरी नहीं की है। इस तरह वित्तवर्ष 2022-23 के लिए ईपीएफ खाते पर 8.15 फीसदी ब्याज दर लागू होगी।

RELATED POSTS

View all

view all