Live Khabar 24x7

Good News : स्वामी आत्मानंद स्कूल के छात्रों ने बढ़ाया प्रदेश का मान, बनाई फ्यूल चोरी रोकने की डिवाइस, गुवाहटी में मिला प्रथम पुरस्‍कार

July 11, 2023 | by livekhabar24x7.com

दुर्ग। Good News : जिले के पाटन क्षेत्र के घुघुआ गांव में संचालित आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चों ने ऐसा मॉडल बनाया है जिससे पेट्रोल पंपों में पेट्रोल की होने वाली चोरी को रोका जा सकता है। इस बार आइआइटी गुवाहटी में आयोजित इनोवेशन डिजाइन एंड इंट्रप्रेन्योरशिप बूटकैम्प कार्यक्रम में बच्चों के मॉडल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।

मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन इनोवेशन सेल (MIC) और ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) कि ओर से इनोवेशन डिजाइन एंड एंटरप्रेन्योरशिप बूट कैंप का आयोजन 22 जून से 26 जून तक देश के 6 जोन में किया गया था। इसमें स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल घुघुवा, पाटन के छात्र आयुष जोशी और पुर्वेश निषाद के बनाए गए प्रोजेक्ट स्मार्ट व्हीकल का चयन आईआईटी असम गुवाहाटी के लिए किया गया था।

छात्रों ने बताया कि पेट्रोल पंपों में पेट्रोल की चोरी होती है, लेकिन आम लोगों को इसका पता नहीं चलता। ऐसे में हमने पेट्रोल पंपों में पेट्रोल की चोरी पर रोक लगाने के लिए इस माडल को तैयार किया है। उनके बनाए प्रोजेक्ट स्मार्ट व्हीकल माडल से पेट्रोल पंपों में पेट्रोल की होने वाली चोरी पर रोक लगाई जा सकती है। साथ ही पेट्रोल पंपों में पेट्रोल की चोरी को पकड़ी भी जा सकती है।

RELATED POSTS

View all

view all