सरकार ने किया बड़ा ऐलान, 12वीं पास को मिलेंगे 6,000 रुपए, ग्रेजुएट को 10 हजार रुपए

Spread the love

मुंबई। विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। दरअसल युवाओं के लिए लाडला भाई योजना की शुरुआत होने जा रही है। इस योजना के तहत 12वीं पास युवाओं को 6000 रुपए महीना मिलेगा। साथ ही डिप्लोमा धारकों को 8000 रुपए और ग्रेजुएट को 10,000 रुपए महीना दिया जाएगा। बता दें कि प्रदेश में मध्यप्रदेश की लाडली बहन योजना की तरह महाराष्ट्र में युवाओं के लिए योजना की मांग की जा रही थी।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के वित्त मंत्री अजीत पवार ने हाल ही में पेश किए अंतरिम बजट में मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना की घोषणा की थी. इसके तहत पात्र महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घोषणा करते हुए कहा कि इस योजना के तहत, हमारी सरकार राज्य के यावाओं को कारखानों में अप्रेंटिसशिप करने के लिए पैसे दे रही है। ये इतिहास में पहली बार है जब कोई सरकार इस तरह की कोई योजना पेश कर रही है। इस योजना के जरिए हमने बेरोजगारी का समाधान ढूंढा है। इस योजना से न सिर्फ प्रदेश के युवाओं को फैक्ट्री में अप्रेंटिसशिप मिलेगी बल्कि सरकार युवाओं को वजीफा भी दे रही है।

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि इस योजना के माध्यम से युवा अन्य कारखानों में अनुभव और कुशलता हासिल करेंगे। अब महाराष्ट्र सरकार उन्हें बेरोजगारी से उबरने के लिए भत्ता देगी। बता दें कि महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की इस घोषणा को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। लोकसभा चुनाव में भाजपा, शिवसेना और एनसीपी के सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। इसके पीछे युवाओं में बेरोजगारी को लेकर बढ़ती नाराजगी को मुख्य वजह बताया गया था।

 

 


Spread the love