GPM : उप वनमंडलाधिकारी की गुंडागर्दी, वनरक्षक से किया दुर्व्यवहार, जानिए पूरा मामला…

Spread the love

 

GPM (गौरेला पेंड्रा मरवाही) : जिले के वन विभाग में फैला भ्रष्टाचार कम होने का नाम तो नही ले रहा, लेकिन जिस विभाग के अधिकारियो की कार्य शैली से आम जनता पीड़ित थी, वो अब विभाग के कर्मचारी भी इसी अछूते नहीं रहे है, विभाग के बड़े अधिकारीयों को अपने पद का इस कदर गुरूर है की छोटे कर्मचारीयो को खुलेआम गाली गलौज कर रहे है।

ताजा मामला गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले मरवाही वन मंडल से खुलकर सामने आ रहा है, जहां गौरेला वन परिक्षेत्र के आमानाका परिसर धर्मपानी रेस्टहाउस में पदस्थ वनरक्षक मोटू कुमार भारद्वाज का आरोप है की गौरेला एसडीओ राम कुमार सिदार के द्वारा उन्हें फोन पर जाती सूचक गाली गलौज देते हुए दुर्व्यवहार किया गया है। इस पूरे मामले में अब छत्तीसगढ़ कर्मचारी संघ ने मोर्चा खोलते हुए डीएफओ मरवाही को ज्ञापन सौप एसडीओ पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

Read More : GPM : विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का हुआ आयोजन, जन-जन तक पहुंचाया जाएगा केन्द्र सरकार की योजनाएं…

ज्ञापन के माध्यम से बताया गया की उपवनमण्डलाधिकारी गौरेला आर. के. सिदार द्वारा वन रक्षक को दिनांक 09.01.2024 को जाति सूचक गाली देते हुए अभद्र व्यवहार किया गया है। जिससे वनमण्डल के समस्त कर्मचारियों में रोष व्याप्त है।

वनमण्डल के समस्त कर्मचारियों ने अपने ज्ञापन में अनुरोध किया है कि आर के सिदार उपवनमण्डलाधिकारी गौरेला को तत्काल अन्यत्र स्थांनातरण किया जाये। इसके साथ ही आर. के. सिदार का स्थानातरण जब तक नहीं हो जाता, तब तक सुरक्षा की दृष्टि से मोटू कुमार भारद्वाज वनरक्षक को पेण्ड्रा परिक्षेत्र में पदस्थ करने का अनुरोध भी किया है। यदि एक सप्ताह के अंदर उचित कार्यवाही नहीं की गई तो वन कर्मचारी संघ द्वारा आर.के. सिदार के विरुद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कराकर आंदोलन करने की भी बात कही जा रही है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *