GPM : विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का हुआ आयोजन, जन-जन तक पहुंचाया जाएगा केन्द्र सरकार की योजनाएं…

Spread the love

GPM : केंद्र शासन की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर तक पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संकल्पित हैं इसी उद्देश्य के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत रूमगा के शासकीय हाईस्कूल रुमगा में किया गया। इस संकल्प यात्रा का उद्देश्य भाजपा शासित छत्तीसगढ़ शासन एवं केन्द्र शासन की महत्वाकांक्षी जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना है। समाज के अंतिम छोर में बसने वाले हितग्राही परिवार इन योजनाओं से छूटने ना पाए इस मंशा से केन्द्रीय नेतृत्व वाली माननीय नरेन्द्र मोदी जी की सरकार गौरेला पेंड्रा मरवाही के हर ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन कर आईईसी वेन को रथयात्रा के रूप में हितग्राहियों तक भेजकर उन्हें जागरूक कर लाभान्वित करा रही है साथ ही हितग्राही परिवार किसी भी जनकल्याण योजनाओं से यदिे वंचित है तो आवेदन लेकर पंजीयन करते हुए उनकी समस्याओं को विभागीय अधिकारियों के माध्यम से निराकरण करा रही है।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

संकल्प यात्रा शिविर का शुभारंभ मां सरस्वती,छत्तीसगढ़ महतारी एवं भारत माता के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पगुच्छ अर्पण के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा.रामनारायण राय,अध्यक्षता सुशीला बाई सरपंच,विशिष्ट अतिथि राकेश दीक्षित भाजपा जिला मंत्री, किशन सिंह ठाकुर भाजपा मंडल अध्यक्ष, जोगेंदर सिंह श्याम मंडल उपाध्यक्ष,कमलेश यादव मंडल महामंत्री,अनिल कुमार भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष, कमलेश दीक्षित,बबलू महाराज,शरद राय, रानी साहिबा, धरम चंद ग्वाल इकाई अध्यक्ष ,भारत प्रसाद राय,तपेश्वर चंद्रा पत्रकार ,कमलेश चंद्रा,भुवन राम पेशा एक्ट अध्यक्ष, भारत लाल केवट ,महेंद्र प्रताप, चंद्रभान सिंह,प्रताप जायसवाल, हाईस्कूल प्राचार्य रोत्तम लाल पाव थे।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

कार्यक्रम का प्रारंभ राजकीय गीत के साथ किया गया तथा अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ व सम्मान बैच के साथ गुलदस्ता भेंटकर किया गया।इस अवसर पर हाईस्कूल की छात्राएं गंगोत्री एवम साक्षी तथा महिला एवम बाल विकास विभाग द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया साथ ही माध्यमिक शाला रूमगा, प्राथमिक शाला मासुलडांड, हाई स्कूल रूमगा के छात्र छात्राओं द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और अभ्यागत अतिथियों से पुरस्कार प्राप्त किए। आईईसी वेन के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी का संदेश प्रसारित कर शिविर में उपस्थित गणमान्य नागरिकों व हितग्राहियों को स्क्रीन पर दिखाकर योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया।

शिविर के माध्यम से ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया इस प्रतियोगिता में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी रमेश पांडेय एवम बलराम यादव लगातार कई शिविर में स्थान प्राप्त कर पुरस्कृत हुए। क्विज में प्रथम उदय भारती,द्वितीय रमेश पांडेय,तृतीय बलराम यादव रहे जिन्हें अतिथियों द्वारा टी शर्ट कैप, डायरी, बैच से पुरस्कृत किया गया।महिला बाल विकास विभाग के स्टॉल में गर्भवती महिलाओं को गोद भराई रश्म निभाकर नन्हे मुन्ने बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया इस बीच जिला मंत्री राकेश दीक्षित ने बच्चों एवम माताओं के प्रति खुशहाली की कामना की गई।संकल्प शिविर में जिला प्रशासन की ओर से जनपद पंचायत विभाग,स्वास्थ्य विभाग,पीएचई विभाग,समाज कल्याण विभाग,खाद्य विभाग,पीडब्लूडी विभाग,शिक्षा विभाग,उद्यान विभाग,कृषि विभाग,आदिमजाति तथा अनुसूचित जाति विभाग,विद्युत विभाग,महिला बाल विकास विभाग, एनआरएलएम (बिहान) विभाग,ग्रामीण बैंक पशुधन विकास विभाग सहित अन्य कई स्टॉल लगे थे।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

इस शिविर में विभागीय अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा हितग्राहियों आवेदन प्राप्त कर पंजीयन करने का कार्य किया गया तथा योजनाओं से वंचित परिवार को लाभान्वित कराने हेतु संकल्प यात्रा के माध्यम से जानकारी दी गई।उज्ज्वला योजना के तहत अतिथियों ने ग्राम सेखवा की प्रेरणा डायमंड को मौके पर ही गैस चूल्हा वितरण किया गया और मोदी जी की योजनाओं के बारे में व्यक्तिगत विचारों को साझा करने हेतु कहा गया।मेरी कहानी मेरी जुबानी अन्तर्गत कई योजनाओं से लाभार्थी परिवारों ने अपने विचार प्रस्तुत कर मोदी जी की जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रशंसा करी तथा देश के प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।इस बीच ड्रोन प्रदर्शन किया गया और कृषि विभाग द्वारा बताया गया कि इसके माध्यम से कई एकड़ खेती में बहुत कम समय में प्राकृतिक खेती उर्वरक खाद का छिड़काव किया जा सकता है।उन्नत खेती व आसानी से खेती करने का ड्रोन एक अच्छा माध्यम है।

Read More : GPM : राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार! FIR के बदले बहाली… 8 महीनो बाद भी दर्ज नहीं हुआ एफआईआर…

शिविर के माध्यम से मंडल अध्यक्ष किशन सिंह ठाकुर ने सभी लोगों को शपथ ग्रहण कराया गया और संकल्प रथयात्रा के उद्देश्यों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री आवास,शौचालय,किसान सम्मान निधि,पेंशन योजना,आयुष्मान कार्ड,क्रेडिट कार्ड,उज्ज्वला योजना,जन धन योजना,पीएम विश्वकर्मा योजना से वंचित परिवारों को आवेदन देकर लाभ प्राप्त करने हेतु कहा गया।उन्होंने कहा कि मोदी जी के कुशल नेतृत्व में भारत सरकार देश के सभी गरीब मजदूर किसान माताएं बहनें छात्र छात्राओं तथा वृद्धजनों व नागरिकों के कल्याण ,उत्थान और सशक्तिकरण के समर्पित है। इस यात्रा के माध्यम से वंचित परिवार को उनका हक दिलाना और उन्हें खुशहाली पूर्वक जीवनयापन करने हेतु आगे बढ़ाना है।

इस अवसर पर सरपंच सुशीला बाई,महेंद्र प्रताप,शरद राय, चंद्रभान सिंह, रानी साहिबा, अनिल कुमार भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष, तपेश्वर चंद्रा,कमलेश चंद्रा, राय सिंह आयाम, नीलचंद आयाम,रामशरण किरण,नीरज जायसवाल,बलराम तिवारी,सेक्टर ऑफिसर, डे नोडल ऑफिसर, देवान पोर्ते, राधेकृष्ण सुमेर, कल्याण पोर्ते, निकेश वाकरे, प्रकाश, राम सिंह सहित अधिकारी कर्मचारी गण एवम ग्रामवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रधानपाठक रामशरण किरण तथा संकुल समन्वयक नीरज जायसवाल द्वारा किया गया कार्यक्रम के समापन में बच्चों को हरेक गतिविधियों में अव्वल रहने हेतु संस्था प्राचार्य रोत्तम लाल पाव ने छात्र छात्राओं को आशीर्वाद प्रदान किए।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *