नई दिल्ली। GST Council 50th Meeting : दिल्ली में आज जीएसटी काउंसिल परिषद की 50 वीं बैठक खत्म हुई है। जिसमें कई एहम फैसले लिए गए है, जो लोगों पर सीधा असर डालेंगे। केंद्र सरकार ने जीएसटी कम करने को लेकर कई मामलों में लंबे समय से की जा रही मांग को मंजूरी प्रदान की है, वहीं ऑनलाइन गेमिंग-घुड़सवारी पर अब 28% टैक्स लगाकर गेम खेलना अब महंगा कर दिया है।
सस्ते में मिलेंगे थ्रिएटर्स में खाने-पीने की चीज़ें
GST Council 50th Meeting : GST काउंसिल परिषद ने ऑनलाइन गेमिंग (Online Gaming), घुड़सवारी (Horse Riding) और कसीनो (Casino) पर 28% टैक्स लगाने की मंजूरी दी। पहले इस पर 18% टैक्स लगाया जाता था। साथ ही स्पेशल दवाइयों के लिए टैक्स में छूट को मंजूरी मिली है। कैंसर की दवाओं पर IGST हटाने को भी मंजूरी दी गई है।
सिनेमा हॉल में खाने-पीने की चीजों पर लगने वाले बिल पर GST कम करने की सिफारिश को भी मंजूरी मिली है। अब इनमें 18% के बजाय 5% GST लगाया जाएगा।
Watch Live: Smt @nsitharaman addresses the media on the outcomes of the 50th meeting of the GST Council in New Delhi. #GSTCouncilMeeting @PIB_India @FinMinIndia @MIB_India @GST_Council https://t.co/hFbXfi6xeQ
— Nirmala Sitharaman Office (@nsitharamanoffc) July 11, 2023
कैंसर पीड़ितों के लिए रहत
कैंसर की दवा डिनुटूक्सिमैब (Dinutuximab) पर भी जीएसटी काउंसिल ने टैक्स छूट दिए जाने की मांग की थी। फिटमेंट कमेटी का कहना था कि जिस दवा की कीमत 26 लाख हो और जिसके लिए क्राउड फंडिंग से पैसा जुटाते हों उसे GST के दायरे से बाहर किया जाना चाहिए। ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स इस पर सहमति जताई थी। इस दवाई पर अभी 12% GST लगता है।
FYI 2022-23 में GST कलेक्शन
पूरे फाइनेंशियल ईयर 2022-23 की बात की जाए तो इसमें टोटल 18.10 लाख करोड़ रुपए का GST कलेक्शन हुआ था। इसके आधार पर हर महीने GST कलेक्शन का औसत आंकड़ा 1.51 लाख करोड़ रुपए रहा था। वहीं, फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में GST का ग्रॉस रेवेन्यू, इससे पिछले फाइनेंशियल ईयर 2021-22 की तुलना में 22% ज्यादा रहा था।