नई दिल्ली। GST Council Meeting : गुड्स और सर्विसेज टैक्स (GST) काउंसिल की 50 वीं बैठक आज होगी। इस बैठक में यूटिलिटी व्हीकल और इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) के नियम को कड़ा करने पर फैसला हो सकता है। इसके आलावा बैठक में SUV गाड़ियों, ऑनलाइन गेमिंग, कसीनो और हॉर्स रेसिंग से जुड़े कई मामलों पर बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। कैंसर की दवाइयां और सिनेमा हॉल में खाना-पीना भी सस्ता हो सकता है।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाले गुड्स एंड सर्विसेज काउंसिल की नई दिल्ली में रखी गई है। यह मैराथन बैठक 11:30 बजे से शाम 5 बजे तक अनुमानित हैं। इसमें छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव भी शामिल होंगे।
इस मीटिंग में बड़े बिना तले नमकीनों जैसे पापड़ और कचरी पर टैक्स को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है। मौजूदा समय में इन पर 18 प्रतिशत टैक्स लगाया जाता है। जिसको जीएसटी से पूरी तरह छूट दी जा सकती है या फिर जीएसटी दर को घटाकर पांच प्रतिशत किया जा सकता है।
जीएसटी काउंसिल के एजेंडे में जीएसटी ट्रिब्यूनल के गठन और नियमों पर अंतिम मुहर लगाने और बोगस कंपनियों पर अधिक सख्ती का प्रस्ताव भी शामिल है. जीएसटी काउंसिल 50वीं बैठक में कैंसर की दवा Dinutuximab का इंपोर्ट सस्ता हो सकता है. फिलहाल इस पर 12 फीसदी IGST लगता है. काउंसिल इसे घटकार जीरो कर सकती है.