नई दिल्ली। GST Council Meeting : अगले हफ्ते यानी 2 अगस्त को ऑनलाइन गेमिंग पर 28% का GST लगाने का फैसला लिया। वहीं दूसरी ओर भारत पे के पूर्व सीईओ अश्निर ग्रोवर ने GST लगाने को लेकर आलोचना की हैं। जीएसटी काउंसिल की ओर से इंडस्ट्री पर 28 फीसदी जीएसटी लगाने का प्रावधान कर दिया गया है,
लेकिन अभी भी कई रुल्स-रेगुलेशन साफ नहीं हैं। इसपर अगली बैठक में चर्चा होने हैं। 2 अगस्त को होने वाली बैठक में फैसला होगा कि ऑनलाइन गेमिंग का फेस वैल्यू कैसे कैलकुलेट होगी।
Read More : Online Gaming : खिलाड़ियों को तगड़ा झटका, GST टैक्स से कमाई हो रही प्रभावित, जानें क्या हैं नया नियम…
GST Council Meeting : साथ ही जीएसटी काउंसिल इसपर भी फैसला करेगा कि ऑनलाइन गेमिंग पर एंट्री पॉइंट या टोकन पर भी क्या जीएसटी 28 पर्सेंट ही लगेगा। इसके अलावा, ऑनलाइन गेमिंग, कैसिनो और हॉर्स रेसिंग के लिए रूल्स और अमेंडमेंट पर भी जीएसटी काउंसिल में चर्चा होगी।